स्कूलों में लड़कियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया जबरदस्त प्लान

दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए है कि वो स्कूल बंद होने के बाद पुलिस को परिसर की जांच करने दें

author-image
Aditi Sharma
New Update
स्कूलों में लड़कियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया जबरदस्त प्लान

दिल्ली सरकार स्कूलों में लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक प्लान बनाया है. दरअसल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को पाली बदलने या स्कूल बंद होने के दौरान पुलिसकर्मियों को उनके परिसरों के आसपास औचक जांच करने देने के निर्देश दिए हैं. स्कूलों को पुलिसकर्मियों या पुलिस वैन की मौजूदगी के संबंध में एक रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा गया है.

Advertisment

शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली में महिला सुरक्षा पर कार्य बल यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें कर रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कार्रवाई योग्य कदम उठाए जाएं. इनमें से एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि दिल्ली पुलिस स्कूलों के आसपास खासतौर से पाली बदलने या स्कूल बंद होने के दौरान औचक जांच तेज करें.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दो-तीन तीन हल्की बारिश होने, उमस भरा मौसम रहने का अनुमान

उन्होंने कहा, ‘कार्य बल की सिफारिशों से संबंधित विभिन्न कार्रवाई बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा के लिए हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले सभी स्कूल यह पता लगाए कि जांच हो रही है या नहीं.’ अधिकारी ने बताया, ‘इसके अनुसार यह निर्देश दिया गया कि सरकार और निजी स्कूलों के सभी प्रिंसिपल यह पता लगाए कि स्कूल में पाली बदलने या उसके बंद होने के दौरान स्कूल परिसरों के आसपास पुलिस कर्मी या मोबाइल पुलिस वैन मौजूद है या नहीं. स्कूलों को इस संबंध में एक रिपोर्ट सौंपनी होगी.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस को मिलने वाला है नया अध्यक्ष, चुनौती है गुटबाजी पर काबू पाना

शिक्षा निदेशालय को यह भी निर्देश दिया गया कि जो स्कूल सुबह और दोपहर दोनों पालियों में चल रहे हैं वहां दोनों पालियों के प्रिंसिपल आपस में विचार-विमर्श कर पाली बदलने से पहले 15 मिनट और स्कूल बंद होने के बाद 15 मिनट के लिए स्कूल के गेट पर दो-तीन शिक्षकों को तैनात करें. इसी तरह, एक ही पाली में चल रहे स्कूलों में संबंधित प्रिंसिपल स्कूल बंद होने से पहले 15 मिनट और बंद होने के बाद 15 मिनट के लिए दो-तीन शिक्षकों को गेट पर तैनात करें.

delhi schools Delhi government girls security in school Delhi Governmnet Plan girls security
      
Advertisment