logo-image

दिल्ली में बेनामी शराब की दुकानें होंगी बंद, किए जाएंगे नए नियम घोषित

दिल्ली के एक्साइड पॉलिसी में केजरीवाल सरकार ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इसके तहत राजधानी में बेनावी शराब की दुकानें बंद होंगी. इसके साथ ही शराब की दुकानों के लिए नए नियम घोषित किए जाएंगे.

Updated on: 22 Mar 2021, 04:52 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के एक्साइड पॉलिसी में केजरीवाल सरकार ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इसके तहत राजधानी में बेनावी शराब की दुकानें बंद होंगी. इसके साथ ही शराब की दुकानों के लिए नए नियम घोषित किए जाएंगे. दिल्ली सरकार के इस फैसले से राज्य में शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगेगी. साथ ही एक्साइज रेवेन्यू में 20 प्रतिशत  यानि कि 1 से 1000 करोड़ रुपए की बढ़त होगी. अंडरएज (Underage Drinking) के खिलाफ केजरीवाल सरकार नई मुहिम चलाएगी. बता दें कि यूपी और मध्य प्रदेश की तरह अब दिल्ली में लीगल उम्र 21 साल होगी. वहीं 21 साल से जिसकी कम उम्र होगी उन युवकों को आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार नकली शराब को खत्म करने के लिए दिल्ली में भारत का सबसे पहला इंटरनेशनल स्तरा का चेकिंग लैन बनाएंगे.