दिल्ली में कोरोना प्रतिबंध हटे, अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं

देश की राजधानी में कोरोना (Corona Virus) की रफ्तार धीमी पड़ गई है. दिल्ली में एक दिन में 500 से भी कम कोरोना केस सामने आ रहे हैं. इस पर दिल्ली सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान किया है.

देश की राजधानी में कोरोना (Corona Virus) की रफ्तार धीमी पड़ गई है. दिल्ली में एक दिन में 500 से भी कम कोरोना केस सामने आ रहे हैं. इस पर दिल्ली सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
mask

दिल्ली में कोरोना प्रतिबंध हटे( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की राजधानी में कोरोना (Corona Virus) की रफ्तार धीमी पड़ गई है. दिल्ली में एक दिन में 500 से भी कम कोरोना केस सामने आ रहे हैं. इस पर दिल्ली सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सभी COVID19 प्रतिबंध हटा दिए, क्योंकि कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. हालांकि, फेस मास्क पहनना और कोरोना के नियमों का पालन किया जाना चाहिए. 

Advertisment

दिल्ली में कार चलाते वक्त मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है. निजी कार में यात्रा कर रहे लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है. हालांकि, अभी तक केवल सिंगल ड्राइवर को कार चलाते वक्त मास्क पहनने से छूट थी, लेकिन अब निजी कार में यात्रा कर रहे सभी लोगों को छूट दे दी गई है. दिल्ली सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी किया. राजधानी में सोमवार यानी 28 फरवरी से यह आदेश लागू होगा. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 440 कोरोना केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.83 फीसदी हुई. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2063 हो गई है. एक दिन में कोविड से 2 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,119 हो गया है. होम आइसोलेशन में 1488 मरीज हैं, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.11 फीसदी है. कोविड की रिकवरी दर 98.48 फीसदी है. 24 घंटे में 460 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि कुल आंकड़ा 18,30,872 है. 

Source : News Nation Bureau

Covid appropriate behavior to be followed COVID19 restrictions lifts delhi cm no Wearing of face masks Covid19 situation cm arvind kejriwal Delhi government
Advertisment