/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/17/kejriwal-arvind-2810-18.jpg)
अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल )
दिल्ली में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल और बिहार के लोगों को छठ पूजा को लेकर राहत की खबर दी है. दिल्ली में छठ पूजा को लेकर हो रही सियासी उठापटक के बीच दिल्ली सरकार ने 20 नवंबर को छठ पूजा के उपलक्ष्य में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए 20 नवंबर को सार्वजनकि अवकाश घोषित कर दिया है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक छठ पर्व दिल्ली में मनाया जाना वाला महत्वपूर्ण त्योहार है, इसलिए इस दिन छुट्टी घोषित की गई है. इससे जुड़े आवश्यक नोटिफिकेशन जारी किये जायेंगे.
Delhi Government has declared 20th November as a public holiday on account of 'Chhath Puja'.
— ANI (@ANI) November 17, 2020
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर पाबंदी लगाई गई है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के इस आदेश को लेकर बीजेपी सियासी दांव खेल रही है और दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.
आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदर्शन के बाद दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से छठ पूजा आयोजन की इजाजत मांग ली है.
Source : News Nation Bureau