दिल्ली में अगले दो महीने तक खुली रहेंगी शराब की प्राइवेट दुकानें

देश की राजधानी में एक अगस्त से पुरानी आबकारी नीति एक बार फिर से चालू हो रही है. दिल्ली सरकार ने L-3/33 लाइसेंस वाली शराब दुकानों को 2 महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
arvind kejriwal

CM अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की राजधानी में एक अगस्त से पुरानी आबकारी नीति एक बार फिर से चालू हो रही है. गत वर्ष दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू की गई थी. नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के एलजी ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई जांच के बाद पुरानी आबकारी नीति को एक बार फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली सरकार ने L-3/33 लाइसेंस वाली शराब दुकानों को 2 महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान खान को मिला आर्म्स का लाइसेंस

देसी शराब बेचने वाले दुकानों के पास L-3/33 लाइसेंस होता है. यानी दिल्ली में अगले दो महीने तक देसी शराब वाली प्राइवेट दुकानें खुली रहेंगी. आपको बता दें कि नई आबकारी नीति की समय सीमा 31 जुलाई को खत्म हो चुकी है, लेकिन नए आदेश के अनुसार, देसी शराब दुकानों को 30 सितंबर तक का एक्सटेंशन दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें : LPG सिलेंडर सस्ता, ITR समेत ये 4 नियम बदले

फिलहाल, दिल्ली में एक महीने तक और प्राइवेट शराब दुकानें खुली रहेंगी, क्योंकि सरकारी शराब की दुकानों को शुरू होने में अभी एक और महीना का समय लग सकता है. दिल्ली में 468 प्राइवेट दुकानों का लाइसेंस 31 जुलाई को खत्म हो रहा था. शराब की निजी दुकानों को बंद करने और सरकारी ठेके खोलने के लिए जरूरी समय की जरूरत के मद्देनज़र फैसला लिया गया है.

Kejriwal Government Delhi News liquor shops Delhi liquor shops arvind kejriwal
      
Advertisment