दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के कारण बच्चों की बाहरी गतिविधियों पर रोक जारी रखने को कहा

दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे छात्रों के अभिभावकों से अपील करें कि प्रदूषण की मौजूदा स्थिति बने रहने तक अपने बच्चों को बाहर निकलने की गतिविधियों पर रोक जारी रखें।

दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे छात्रों के अभिभावकों से अपील करें कि प्रदूषण की मौजूदा स्थिति बने रहने तक अपने बच्चों को बाहर निकलने की गतिविधियों पर रोक जारी रखें।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के कारण बच्चों की बाहरी गतिविधियों पर रोक जारी रखने को कहा

प्रदूषण के कारण बच्चों की बाहरी गतिविधियों पर रोक जारी

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे छात्रों के अभिभावकों से अपील करें कि प्रदूषण की मौजूदा स्थिति बने रहने तक बच्चों को बाहर निकलने की गतिविधियों पर रोक जारी रखें।

Advertisment

इस महीने के शुरुआत में प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक बढ़ जाने के कारण सरकार ने स्कूलों में बच्चों की बाहरी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। और अभिभावकों को भी कहा है कि वे घर पर भी इसी तरीके के नियम अपनाएं।

गौरतलब है कि इस महीने के शुरुआत में प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली में स्कूलों को एक सप्ताह तक बंद करना पड़ा था।

दो दिनों तक हवा साफ रहने के बाद सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर से अत्यंत खराब हो गई थी।

शिक्षा निदेशालय ने कहा, 'दिल्ली के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है कि वे छात्रों के अभिभावकों को वायु प्रदूषण से अवगत करें और उनसे अपील करें कि प्रदूषण की मौजूदा स्थिति बने रहने तक अपने बच्चों की बाहरी गतिविधियों पर रोक जारी रखें।'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा ने रिलीज किया 'ब्रेथलेस' गाना, स्मॉग से बिगड़ी दिल्ली की हालत पर केजरीवाल पर कसा तंज

निदेशालय ने कहा, 'प्रदूषित वातावरण में बाहरी गतिविधियां बच्चों के स्वास्थ्य को लंबे समय तक प्रभावित कर सकता है। इसलिए अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य को बचाने के लिए रोकथाम के उपाय करने होंगे।'

शिक्षा निदेशालय का यह निर्देश केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के द्वारा जारी परामर्श के बाद आई है, जिसमें प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए बच्चों के बाहरी गतिविधियों पर रोक लगाने की बात कही गई थी।

और पढ़ें: SC में मोदी सरकार ने कहा, दिल्ली को राज्य की तरह नहीं मिल सकते अधिकार

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी स्कूलों को जारी किए निर्देश कि बच्चों की बाहरी गतिविधियों पर अभिभावकों को समझाएं
  • इस महीने के शुरुआत में प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली में स्कूलों को एक सप्ताह तक बंद करना पड़ा था

Source : News Nation Bureau

air pollution delhi Pollution Delhi government arvind kejriwal delhi pollution
Advertisment