logo-image

जहरीली हवा की वजह से बेहद खतरनाक हुए दिल्ली के हालात, दिल्ली सरकार ने लोगों से की ये अपील

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दिल्ली वासियों के लिए एडवायजरी जारी कर घरों में ही रहने की अपील की है.

Updated on: 04 Nov 2019, 05:00 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के रविवार को गंभीर श्रेणी से ऊपर हो जाने के बाद दिल्ली सरकार ने नागरिकों को यथासंभव घरों के अंदर बने रहने की सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तरफ से जारी सलाह में कहा गया है, "घरों में बने रहे या बाहर की गतिविधियों को फिर से निर्धारित करें और सांस लेने में दिक्कत होने, चक्कर आने, खांसी, सीने में दर्द या आंखों में जलन की शिकायत होने पर पास के चिकित्सक से परामर्श लें."

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने शख्स के मुंह से निकाला 'राक्षस' का दांत, पूरा मामला जान गुल हो जाएगी दिमाग की बत्ती

दिल्ली में प्रदूषण स्तर पर नियंत्रण करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने चार नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली में एक बार फिर ऑड-इवन योजना लागू करने जा रही है. कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण का मौजूदा स्तर प्रति दिन 33 सिगरेट पीने के बराबर है. अमेरिकी दूतावास ने रविवार को पीएम 2.5 के स्तर को अपराह्न् एक बजे 802 पर दर्ज किया. बता दें कि हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.