दिल्ली को मिली 17 नई सौगातें, 15 दिनों में 75 योजनाएं होंगी लॉन्च

राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, सामाजिक कल्याण और सुरक्षा से जुड़ी अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया गया.

राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, सामाजिक कल्याण और सुरक्षा से जुड़ी अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया गया.

author-image
Harish
New Update
bjp

bjp Photograph: (social media)

राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, सामाजिक कल्याण और सुरक्षा से जुड़ी अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रहे, जबकि इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की.
Advertisment
मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों को पहली बार बिना भेदभाव के केंद्र सरकार का इतना व्यापक सहयोग मिल रहा है.
मुख्यमंत्री गुप्ता ने बताया कि आज 17 योजनाओं का शुभारंभ हुआ है और आने वाले 15 दिनों में 75 योजनाएं दिल्ली की जनता को समर्पित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता को सेवा का माध्यम माना है, यही कारण है कि उनका जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है.

प्रमुख घोषणाएं और योजनाएं

स्वच्छता व ऊर्जा
• नरेला–बवाना में 3000 टन प्रतिदिन क्षमता वाला नया वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट शुरू.
• ओखला प्लांट का विस्तार कर क्षमता 1950 टन से बढ़ाकर 2950 टन प्रतिदिन की गई.
स्वास्थ्य
• पांच नए अस्पताल ब्लॉक्स और 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता को समर्पित.
• ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत, जिसके अंतर्गत सभी आरोग्य मंदिरों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे.
• 150 नई डायलिसिस मशीनें मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गईं.
शिक्षा व विशेष जरूरतों वाले बच्चे
• दस नए रिसोर्स सेंटर्स की स्थापना.
• 12,500 बच्चों को स्पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी और आधुनिक तकनीक आधारित सहायता.
सामाजिक कल्याण
• पश्चिम विहार में सावित्रीबाई फुले होम (वरिष्ठ नागरिकों के लिए).
• तिमारपुर में अटल दृष्टि होम (दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए).
• नरेला में अटल आशा होम (220 बौद्धिक दिव्यांगजनों के लिए आधुनिक पुनर्वास सुविधाओं सहित).
• हाई सपोर्ट नीड्स वाले दिव्यांगजनों को ₹6,000 मासिक वित्तीय सहायता.
• वृद्धावस्था वित्तीय सहायता योजना में 50,000 नए लाभार्थियों को जोड़ा गया.
सुरक्षा व तकनीक
• नेत्र-नारी-नेतृत्व प्रोजेक्ट के तहत छात्रों द्वारा बनाए गए 75 एआई-सक्षम ड्रोन, दिल्ली पुलिस को महिला पुलिस प्रशिक्षण हेतु सौंपे गए.
• दिल्ली फ़ायर सर्विस को 24 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल्स, ताकि तंग गलियों में भी आपात स्थितियों से तुरंत निपटा जा सके.

Delhi CM Rekha Gupta CM Rekha Gupta Rekha Gupta delhi
Advertisment