Advertisment

दिल्ली: संसद में गूंजा गार्गी कॉलेज का मामला, छात्रों ने सुनाई आपबीती

राजधानी दिल्ली के गार्गी कॉलेज के मामले सोमवार को संसद में भी उठा. लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान असम से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली: संसद में गूंजा गार्गी कॉलेज का मामला, छात्रों ने सुनाई आपबीती

Gargi collage molestation case( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

राजधानी दिल्ली के गार्गी कॉलेज के मामले सोमवार को संसद में भी उठा. लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान असम से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया. उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से सवाल पूछते हुए कहा कि गार्गी कॉलेज का वार्षिक समारोह छात्राओं के लिए दर्दनाक बन गया. उनके साथ कैंपस में जबरन घुसे बाहरी छात्रों ने छेड़छाड़ की. मंत्रालय इस मामले में क्या कार्रवाई करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी दूतावास में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने घटना पर ट्वीट किया, 'ये देश की राजधानी दिल्ली का गार्गी कॉलेज. यहां पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी अभद्रता अश्लीलता की घटनायें सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. दिल्ली पुलिस वहां मूकदर्शक बनी रही. अमित शाह जी क्या यही है आपका बेटी बचाओ अभियान?'

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न मामले को संज्ञान में लिया है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. एनसीडब्ल्यू का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गार्गी कॉलेज जाएगा.

गार्गी कॉलेज के कुछ छात्राओं ने शनिवार को आरोप लगाया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) समर्थक बताए जा रहे कुछ लोग शराब पीकर कॉलेज में घुस गए थे और उन्होंने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया था.

छात्राओं ने कहा कि यह घटना कुछ दिन पहले वार्षिकोत्सव रिवेरी के तीसरे दिन घटी थी. कुछ लोग शराब पीकर कथित रूप से कॉलेज में घुस गए थे और छात्राओं के साथ मारपीट की थी.

गार्गी कॉलेज की एक छात्रा ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, शौचालयों में बंद कर दिया गया और नजदीकी ग्रीन पार्क मेट्रो तक उनका पीछा किया गया, फब्तियां कसी गईं, छेड़खानी की गई और उत्सव के दौरान दुर्व्यवहार किया गया.'

ब्लॉग में आगे लिखा, 'वे लोग कथित रूप से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, जिससे हमें लगा कि वे हिंदुत्व/भाजपा से संबद्ध थे. हम यह नहीं जानते कि यह कितना सच है, क्योंकि जिसने भी यह देखा है वह आगे आने से डरता है.'

नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक छात्रा ने कहा, 'मैं छेड़खानी के आरोपों की पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन कई लोग शराब पीकर अंदर आए थे और उन्होंने छात्राओं से दुर्व्यवहार किया था.'

molestation HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank HRD Minister delhi Delhi Gargi Collage parliament Gargi College
Advertisment
Advertisment
Advertisment