/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/02/51-laxminagaraccident.jpeg)
तीन मंजिला इमारत ढही (न्यूज़ स्टेट)
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश और मकान निर्माण में हो रही एमसीडी की लापरवाही का दुष्परिणाम शनिवार रात देखने को मिला। जब पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में देर रात तीन मंज़िला इमारत ढह गई।
इस इमारत के ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं, हालांकि अब तक 5 लोगों को निकाला गया है। कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका की वजह से राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
इस घटना में 1 शख़्स गंभीर रुप से घायल है जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Building collapsed in Delhi's Laxmi Nagar late last night,five people rescued, 1 injured pic.twitter.com/W1r3kJoHkB
— ANI (@ANI_news) July 2, 2017
इलाके में रह रहे लोगों का आरोप है कि इमारत काफी पुरानी थी और इसकी हालात भी ख़राब थी। लोगों ने नगर निगम में कई बार इस को लेकर शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और परिणामस्वरुप इमारत ढ़ह गई।
आईसीसी महिला वर्ल्डकप: आज होगी भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
Source : News Nation Bureau