Delhi Flood: दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप, इन तस्वीरों में देखें राजधानी का हाल 

Delhi Flood: यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण राजधानी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम जारी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi Flood

Delhi Flood( Photo Credit : social media )

दिल्ली में यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस मामले में 45 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है. यमुना का जलस्तर 1978 में इस स्तर तक पहुंच गया था. यमुना में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर सीएम केजरीवाल ने भी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उनका कहना है कि हरियाणा के ह​थिनीकुड़  से पानी की रफ्तार को कम किया जाए. दिल्ली में तीन से बारिश होने के बावजूद इसका जलस्तर बढ़ रहा है. सीएम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी से बड़ा नुकसान हो सकता है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. आइए देखें उफनती यमुना के कारण लोग कैसे परेशान हो रहे हैं. इन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम जारी है. 

Advertisment

publive-image

1978 में यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड 207.49 तक पहुंच गया था. दिल्ली के निचले स्थानों पर बाढ़ के पानी के आने के खतरे से प्रशासन अलर्ट मोड पर है  

publive-image

स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक आपात बैठक को बुलाया. इसके साथ राजधानी में बाढ़ के कारण धारा 144 लागू कर दिया गया है. 

publive-image

अधिकारियों के अनुसार, आज जलस्तर बढ़ने की संभावना बनी हुई है. रात तक नदी का  जलस्तर 207.72 मीटर तक पहुंच सकता है. 

publive-image

वर्ष 2013 में हथिनीकुंड बैराज से 8 लाख क्यूसेक पानी को छोड़ दिया. इससे नदी का स्तर 207.32 मीटर तक हो गया. वर्ष 2019 में हथिनीकुंड बैराज 8.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, तब यमुना का स्तर 206.6 मीटर तक था. 

publive-image

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है. उफनती नदी का पानी अब शहर में घुसने लगा है. इससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कश्मीरी गेट के नजदीक रिंग रोड के करीब मठ बाजार में पानी एंटर कर गया. इस कारण लोगों को  सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा. 

Source : News Nation Bureau

yamuna water level newsnation yamuna river water rises Yamuna River yamuna river route extreme flood alert Delhi flood alert newsnationtv
      
Advertisment