Delhi Flood: राजधानी में बाढ़ का संकट, यमुना का पानी सचिवालय तक पहुंचा, एनएच-44 पर फ्लाईओवर का हिस्सा धंसा

Delhi Flood: राजधानी में यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण इसका असर कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली सचिवालय तक बाढ़ का पानी पहुंच रहा है.

Delhi Flood: राजधानी में यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण इसका असर कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली सचिवालय तक बाढ़ का पानी पहुंच रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
flood

Delhi flood Photograph: (social media)

राजधानी में भारी बारिश के कारण यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. इसका असर कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली सचिवालय तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. वहीं मयूर ​विहार फेज-1 में बनाए गए राहत कैंप भी डूब चुका है. स्वामी नायारण मंदिर, फुटओवर ब्रिज और सिविल लाइंस इलाके में भी पानी भर चुका है. यहां पर बने बंगलों में पानी भर गया है.  वहीं दूसरी ओर एनएच-44 पर अलीपुर के करीब फ्लाईओवर का भाग धंस गया. इससे लोगों को यातायात समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच वाहन इसमें फंस गया, जिसमें एक ड्राइवर घायल हो गया. सचिवालय, रिलीफ कैंप और सड़कों पर पानी घुसने के कारण लोगों को आवाजही की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisment

दिल्ली सचिवालय के करीब यमुना का पानी पहुंच गया है.  दिल्ली सचिवालय के अंडरपास में पानी भर चुका है. इसे निकालने के लिए  सक्शन पाइप्स का उपयोग किया गया है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कश्मीरी गेट के आसपास  भी जलजमाव देखा गया है. यहां का बस टर्मिनल भी डूब गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह के वक्त यमुना का जलस्तर 207.47 मीटर पर स्थिर है. करीब देर रात दो बजे से सुबह 6 बजे तक जलस्तर में किसी तरह का इजाफा नहीं देखा गया है. हालांकि यमुना खतरे के निशान से ऊपर है. अभी भी यह स्तर 205.33 मीट है. 

आईटीओ चौराहे पर हालात खराब   

सबसे अधिक परेशानी दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर देखने को मिल रही है. यहां पर सड़कों पर जलजमाव के हालात हैं. इससे यातायात प्रभावित हो रहा है. रिंग रोड के करीब सरकारी दफ्तरों के बाहर भी अफरा-तफरी का  माहौल देखा गया. ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण पानी सड़कों पर जमा हो रहा है. आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 

एनएच-44 पर फ्लाईओवर धंसा 

बारिश के कारण दिल्ली के बुनियादी ढांचे पर भी असर दिख रहा है. एनएच-44 पर अलीपुर के करीब बना  फ्लाईओवर धंस गया. इस हादसे में एक थ्री-व्हीलर के ड्राइव को चोट आई है. इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही की नहीं रुकी. बताया जा रहा है कि अगर ट्रैफिक को नहीं रोका गया तो बड़ा हादसा होने की संभावना है. 

राहत कैंप भी डूबा 

राहत के लिए बनाए कैंप पानी डूब रहे हैं. मयूर विहार फेज-1 के करीब ये राहत शिविर बने हैं. यहां रह रहे लोग अब दोहरी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. घरों से विस्थापित लोगों को इन राहत कैंपों में रखा जा रहा है.  दिल्ली सचिवालय के अंडरपास में तेजी से पानी भर गया है. यहां पर पानी सीधे सचिवालय परिसर में भर गया है. 

Delhi Floods news Delhi flood relief Delhi flood alert Delhi Flood Situation Delhi Flood
Advertisment