गोल्ड ईटीएफ इनफ्लो जून में पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर रहा
बर्थडे स्पेशल : न्यूजीलैंड का विस्फोटक बल्लेबाज, जिसने देश के लिए लगाया सबसे धीमा शतक
ब्राजील के लोग भारत की संस्कृति सीखने के इच्छुक : ज्योति किरण शुक्ला
ईसीआई के फैक्ट चेक में खुली तेजस्वी यादव के दावों की पोल
भारत के रिटेल एसेट सिक्योरिटाइजेशन मार्केट में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
निर्देशक रविकांत पेरेपु की फिल्म 'बैडएस' का नया पोस्टर जारी
गुरुदत्त के 100 साल : मेलबर्न में मनाया जाएगा भारतीय सिनेमा के लीजेंड की विरासत का जश्न!
1857 से 51 साल पहले भी डगमगाई थी अंग्रेजों की सत्ता, वेल्लोर में फूटा था पहला सैन्य विद्रोह
भारतीय ‘शास्त्रीय गायन की रानी’ परवीना सुल्ता न: जिनकी आवाज ने बिखेरा जादू, 25 की उम्र में मिला ‘पद्मश्री पुरस्कार’

Delhi Flood: CM केजरीवाल बाढ़ प्रभावितों से मिले, राहत कैंपों में सुविधाओं का लिया जायजा

Delhi Flood: दिल्ली में बने राहत शिवरों में मिल रही सुविधाओं का सीएम अरविंद केजरीवाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान शिविर में रह रहे लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की.

Delhi Flood: दिल्ली में बने राहत शिवरों में मिल रही सुविधाओं का सीएम अरविंद केजरीवाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान शिविर में रह रहे लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal ( Photo Credit : social media )

Delhi Flood: दिल्ली में यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. प्रभावित इलाकों में राहत कैंप तैयार किए गए हैं. सीएम केजरीवाल रविवार को खुद मोरी गेट स्थित एक स्कूल में लगे राहत शिविर का मुआयना करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.  यहां प्रभावित लोगों के लिए खानपान, पानी और टॉयलेट्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सीएम ने कहा कि दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ आने से छह जिले प्रभावित बताए जा रहे हैं. यहां पर कई जगहों पर रिलीफ कैंप तैयार किए गए हैं. कोशिश हो रही है कि लोगों के घर के आसपास कोई स्कूल, धर्मशाला है तो यहां पर रिलीफ कैंप  बनाए जाएं.

Advertisment

publive-image

इस तरह से प्रभावितों को अधिक सुविधाएं दी जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि वे एक स्कूल का ​निरीक्षण करने आए हुए हैं. ये एक रिलीफ कैंप है. यमुना बाजार के लोगों को यहां पर सुरक्षित रखा गया है. यहां पर यमुना का पानी घुस गया था. प्रभावित लोगों ने बताया कि घरों में अचानक पानी घुस गया. उनका काफी सामान बह गया. कई लोगों के बताया कि उनके जरूरी दस्तावेज भी बाढ़ में बह गए. इस दौरान कई लोगों के आधार कार्ड जैसे अहम कागजात भी बह गए. लोगों के लिए खास कैंप तैयार कराए गए हैं. यहां तक की बच्चों की स्कूली ड्रेस, किताब तक भी बाढ़ के पानी में बह गई. यहां पर कीचड़ हो गया है, जिसे हटाया जा रहा है. इसे मिट्टी डालाकर सुखाया जाएगा. 

publive-image

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जहां-जहां पर पानी भरा है. उसको पंप से निकालने का प्रयास हो रहा है. कई जगहों पर ये कोशिशें तेजी से हो रही हैं. गौरतलब है कि पानी का स्तर अब धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. ये अब 205.9 तक पहुंच गया है. पहले ये 208.67 तक पहुंच गया था. पानी जिस तरह से नीचे की ओर जा रहा है, वैसे-वैसे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. कई क्षेत्रों से पानी निकल चुका है. सीएम ने कहा है कि अभी हालात को सुधारने में एक-दो दिन का वक्त और लगने वाला है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation arvind kejriwal AAP Delhi flood alert Delhi Flood Delhi Flood Situation Delhi flood live
      
Advertisment