/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/01/police-g-59-5-64.jpg)
दिल्ली के ज्वालापुरी की घटना
दिल्ली के ज्वालापुरी में बृहस्पतिवार तड़के एक मकान में आग लग जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर आग लगने की खबर मिली जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं. अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों की पहचान राजू (25), रामू (35), कमला (30), पायल (7) और मोनी (5) के रूप में हुइ है. अधिकारी के अनुसार राजू के सिर में जख्म है जबकि रामू 50 फीसद जल गया. बाकी लोग 30 फीसद जल गये हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के ITO फ्लाईओवर पर भीषण हादसा, ट्रक चालक की मौत, 15 लोग घायल
पुलिस के अनुसार जब उनमें से एक खाना पकाने के लिए रसोई में घुसा तब यह हादसा हुआ. एलपीजी सिलेंडर में एक आकस्मिक चिंगारी से विस्फोट हुआ. मामले की जांच चल रही है.
Source : News Nation Bureau