/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/21/delhi-fire-86.jpg)
Delhi Fire( Photo Credit : ANI)
Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित गगनचुंबी गोपालदास इमारत में भीषण आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि आग इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी है. दमकलर की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. इमारत से धुएं का गुबार निकलता देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है.
पूरी इमारत को खाली करा दिया गया है और लोगों को बिल्डिंग से दूर रहने को कहा गया है. सामने आ रही तस्वीरों और वीडियो में इमारत के आग की तेज लपटें देखी जा सकती हैं. बता दें कि जिस गोपालदास इमारत में आग लगी है उसमें कई दफ्तर हैं. इमारत की ऊंचाई अधिक होने की वजह से क्रेन की मदद से आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बिल्डिंग के शीशे तोड़कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | Fire fighting underway, occupants of Gopaldas building evacuated following a fire incident on the 8th floor of the building today
The building is located on Barakhamba Road in Connaught Place, Delhi pic.twitter.com/B1s2ixGzwT
— ANI (@ANI) December 21, 2023
Source : News Nation Bureau