Delhi Fire: दिल्ली के कमला मार्केट में भड़की आग, कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

Delhi Fire: दिल्ली के कमला मार्केट में आग लगने के बाद दमकल विभाग एक्टिव हो गया. यहां पर राहत कार्य जारी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi fire

Delhi Fire( Photo Credit : social media)

Delhi Fire: दिल्ली के कमला मार्केट में भयानक आग लग गई. इस आग के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार की रात द्वारका सेक्टर-10 स्थित नौ मंजिला सीजीएचएस मास अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर भयानक आग लग गई थी. इस भीषण आग में एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई थी.

Advertisment

आग से जलकर मरने वाले की पहचान सधन चंद्रा (85) के रूप में हुई. इस आग की घटना के वक्त उनकी बेटी व दामाद बाजार निकले हुए थे. वे उसम समय घर पर अकेले थे. वह चल फिर नहीं सकते थे. यही वजह है कि  घटना के वक्त वह घर के बारह नहीं निकल पाए. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Delhi Fire Service Kamla Market Delhi Fire broke out newsnationtv Delhi Fire
      
Advertisment