/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/10/fire-34.jpg)
Delhi Fire( Photo Credit : social media)
Delhi Fire: दिल्ली के कमला मार्केट में भयानक आग लग गई. इस आग के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार की रात द्वारका सेक्टर-10 स्थित नौ मंजिला सीजीएचएस मास अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर भयानक आग लग गई थी. इस भीषण आग में एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई थी.
#WATCH | Fire breaks out at Kamla Market in Delhi. Several fire tenders on the spot. Further details awaited pic.twitter.com/mRsEfULpcG
— ANI (@ANI) June 10, 2023
आग से जलकर मरने वाले की पहचान सधन चंद्रा (85) के रूप में हुई. इस आग की घटना के वक्त उनकी बेटी व दामाद बाजार निकले हुए थे. वे उसम समय घर पर अकेले थे. वह चल फिर नहीं सकते थे. यही वजह है कि घटना के वक्त वह घर के बारह नहीं निकल पाए.
Source : News Nation Bureau