/newsnation/media/media_files/gcnGDJ0gkuZJYfI3oT0P.jpg)
Delhi IAS Coaching News: दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत के बाद राऊ की आईएएस कोचिंग (Rau's IAS coaching) बिल्डिंग का अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अग्निशमन विभाग का कहना है कि, "इमारत की NOC रद्द कर दी जाएगी."
गौरतलब है कि, इससे पहले सोमवार को, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ओल्ड राजिंदर नगर का दौरा किया और संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की. इस दौरान छात्रों ने सक्सेना के साथ अपनी चिंताएं भी साझा की, इसपर उपराज्यपाल ने उचित कार्रवाई करने का वादा किया.
हालांकि इसी बीच छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद सक्सेना ने उन्हें विश्वास दिलाया कि, वह उनके साथ हैं.. साथ ही वादा किया कि, छात्रों की मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
क्या था मामला, क्या हुई कार्रवाई?
शनिवार शाम को एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में, जहां एक लाइब्रेरी स्थित थी, बाढ़ वाले नाले का पानी घुस जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नवीन दल्विन के रूप में हुई है. अब तक, सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बेसमेंट के मालिक और इमारत के गेट को नुकसान पहुंचाने का संदिग्ध व्यक्ति भी शामिल है.यह घटना खराब जल निकासी, सुरक्षा उपायों की कमी और नियमों का पालन करने में विफलता के कारण हुई थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us