दिल्ली केशवपुर इलाके में भीषण आग लगने की खबर है. आग जूते-चप्पल बनाने की एक फैक्ट्री में लगी है. आग इतनी भीषण है कि करीब दमकल की 23 गाड़िया इसे बुझाने में जुटी हुई हैं. फिलहाल इस घठना में किसी भी तरह के हताहत की कोई खबर नहीं हैं. वहीं आग कैसे लगी, इस बारे में भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग को केशवपुरम इलाके में आग लगने की सूचना मिलते ही 23 दमकल की गाड़िया मौके पर भेज दी गईं. बताया जा रहा है कि जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी, उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था.
बता दें, इससे पहले मंगलवार तड़के दिल्ली के ही तुगलकाबाद इलाके में आग लगने की खबर आई थी. इस आग को बुझाने में 30 दमकल की गड़िया मौके पर मौजूद थीं वहीं इस आग को बुझाने में 3 घंटे का समय लग गया. बता दें, इन दिनों दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है जिससे हड़कंप मचा हुआ है.
Source : News Nation Bureau