/newsnation/media/media_files/2025/05/21/3BUuWlbegvPULAympLg6.jpg)
Delhi kotla seva nagar market Fire Broke out Photograph: (social)
Delhi: राजधानी दिल्ली के कोटला सेवा नगर बाजार में बुधवार तड़के अचानक आग लग गई. रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर बचाव दल पहुंच गया. आग इतनी भीषण थी कि बाजार की 6 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली फायर सर्विस के फायर ऑफिसर मनोज कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह करीब 4 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की टीमें तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गईं. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि बाजार की सभी छह दुकानें आग की लपटों में घिरी हुई थीं.
#WATCH | Delhi | Fire Officer, Delhi Fire Services, Manoj Kumar says, "We received a call at around 4 in the morning. When we reached the spot, we saw that all six shops had caught fire... No casualty has been reported...The fire is under control. 8 fire tenders are present… https://t.co/hMogOtMX79pic.twitter.com/511e2ZdtoC
— ANI (@ANI) May 21, 2025
फायर ऑफिसर के अनुसार, आग पर अब पूरी तरह काबू पा लिया गया है और राहत का काम जारी है. उन्होंने बताया, 'जैसे ही सूचना मिली, हमारी टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. मौके पर कुल 8 दमकल की गाड़ियां भेजी गईं. समय रहते कार्रवाई होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है.'
कैसे लगी आग
ऑफिसर मनोज कुमार के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने की असल वजह क्या थी. हालांकि, शुरुआती जांच के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है. फिलहाल फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कई दुकानों का सामान जलकर राख
कई दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. बाजार में लगी आग के कारण कुछ देर के लिए आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन दमकल विभाग की मुस्तैदी से हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया. फायर डिपार्टमेंट द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं कोई दोबारा आग की संभावना न रहे. पूरे इलाके को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है और ठंडी राख में भी किसी तरह की चिंगारी की जांच की जा रही है.