/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/05/firte-58.jpg)
Delhi Fire( Photo Credit : ANI)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जाफराबाद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक गैस रिफिलिंग की दुकान में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार आग दुकान में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से लगी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि रिफिलिंग की यह दुकान गैर कानूनी तरीके से चल रही थी. वहीं, आग की इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने भी अतियात के तौर पर आसपास के इलाके को खाली करा लिया है.
#UPDATE | Fire broke out in LPG cylinder's shop due to blast in LPG cylinder, 5 personnel of fire brigade were injured and taken to GTB Hospital. Two civilians also got injured: Fire Department, Delhi pic.twitter.com/xlj12ULWhz
— ANI (@ANI) November 5, 2021
दिल्ली के जाफराबाद गली नंबर 39/2 में गैस रिफिल्ग की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भयंकर आग लग गई है. जिसमें चार फायर कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल भेजा पुलिस और फायर की टीम मौके पूरे मामले की जांच का रही है.
Delhi: An incident of cylinder explosion occurred at a house in Jaffrabad area. Fire Department says that their four personnel were also injured in the fire that followed the explosion. Fire fighting operation is underway. Details awaited.
— ANI (@ANI) November 5, 2021
राजधानी दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला का जाफराबाद इलाके में आज गैर कानूनी तरीके से चल रही गैस रिफिलंग की दुकान में लगी भयंकर आग....आग लगने से दो छोटे सिलेंडर भी हुए ब्लास्ट जिसमें मौके पर पहुंचे फायर कर्मचारी भी हुए घायल बताया जा रहा है की शाहवाज इस दुकान में गैस रिफिल्ग का काम करता था आज अचानक से एक सिलेंडर में आग लग गई जिससे पास को एक मोबाइल की दुकान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
Source : News Nation Bureau