logo-image

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पेंट फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद रहीं.

Updated on: 15 Sep 2019, 07:34 AM

highlights

  • दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके में पेंट फैक्ट्री में लगी आग. 
  • दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू.
  • घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) के राजस्थान उद्योग नगर में एक नेल पेंट फैक्टरी (Paint Factory) में देर रात आग लग जाने से हड़कंप मच गया. हालाकि अभी तक इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद रहीं.

आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन रूप नगर फायर स्टेशन के इंचार्ज ने बताया कि हमने आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर यशवंत सिन्हा ने फिर साधा निशाना, कहा- अटपटे बयान नहीं दे मंत्री

इसके पहले दिल्ली के पंजाबी बाग में आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि पंजाबी बाग के एक गोदाम में शनिवार शाम को अचानक आग लग जाने से वहां हड़कंप मच गया. गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर करीब फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया.