दिल्ली: मालवीय नगर में लगी आग पर 17 घंटे बाद पाया काबू, हेलिकॉप्टर से ली गई मदद

दिल्‍ली के मालवीय नगर इलाके के एक गोडाउन में लगी आग पर 17 घंटे बाद काबू पा लिया है।

दिल्‍ली के मालवीय नगर इलाके के एक गोडाउन में लगी आग पर 17 घंटे बाद काबू पा लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिल्ली: मालवीय नगर में लगी आग पर 17 घंटे बाद पाया काबू, हेलिकॉप्टर से ली गई मदद

दिल्‍ली के मालवीय नगर इलाके के एक गोडाउन में लगी आग पर 17 घंटे बाद काबू पा लिया है। आग भयानक होने की वजह से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इसे बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद मांगी थी।

Advertisment

फिलहाल हेलिकॉप्‍टर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

आपको बता दें कि आग की दहशत की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात अपने घरों से बाहर खुले में गुजारी। खौफ का आलम ये था कि लोगों ने घरों में रखे कीमती सामान तक को समेट लिया था।

गोडाउन के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार शाम को जब आग लगी तो उसे बुझा लेने का दावा किया गया था लेकिन शाम को जब तेज हवा चलना शुरू हुई तो आग फिर तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

और पढ़ेंः पेट्रोल 60 और डीजल 56 पैसे हुआ सस्ता, कर्टनाटक चुनाव के बाद पहली बार घटा दाम

Source : News Nation Bureau

Malviya Nagar fire doused by chopper fire doused in malviya nagar delhi fire break out in rabad godown
Advertisment