राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी चौक इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. गोदाम से धुंआ और आग की लपटें उठती देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. आनन-फानन में कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. वहीं, घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. यह गोदाम बैट्री की फैक्ट्री का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बैट्री फटने से पहले तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ और फिर कारखाने में आ लग गई.
ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के मकानों की दीवारें दहल गईं. इसके साथ कारखाने की इमारत भी ढह गई. आग में कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है. अहतियात के तौर पर पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल के आसपास के इलाके को खाली करवा रहे हैं. माना जा रहा है कि बैट्री का कारखाना होने की वजह कुछ और धमाके भी हो सकते हैं, जिससे वहां स्थित अन्य गोदाम व फैक्ट्रियों को भारी नुकसान पहुंच सकता है.
Source : News Nation Bureau