Delhi Fire: दिल्ली के उद्योग नगर की एक जूता फैक्ट्री में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि उद्योग नगर स्थित एक जूता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया है. जो आग पर काबू पाने की प्रयास कर रही हैं.
Source : News Nation Bureau