/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/13/firedelhi-33.jpg)
दिल्ली: रबर फैक्ट्री में लगी आग (फोटो-ANI)
दिल्ली में आगजनी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब दिल्ली के झिलमिल औधोगिक क्षेत्र से आग लगने की खबर सामने आ रही है. शनिवार सुबह यहां के रबर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस हादसे के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है. वहीं अभी 3 लोगों को बेहोशी के हालात में निकाल लिया गया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खबर आ रही है कि फैक्ट्री से बेहोशी के हालात में निकाले गए पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें महिला और पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.
Delhi: Fire breaks out in a rubber factory in Jhilmil industrial area. 26 fire tenders present at the spot pic.twitter.com/eHEqPEZ2HE
— ANI (@ANI) July 13, 2019
#UPDATE Three people dead after fire broke out in a rubber factory in Jhilmil area. #Delhihttps://t.co/CjbMmDNqax
— ANI (@ANI) July 13, 2019
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में फैक्ट्रियों को अवैध तरीके से चलाया जा रहा है, जहां गरीब मजदूरों की जान की कीमत दांव पर लगी हुई है. वहीं इससे पहले अप्रैल में झिलमिल में ही एक तीन मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. अप्रैल में ही नारायणा की एक केमिकल फैक्ट्री में भी बड़ी आग लगी थी। आरोप है कि पुलिस और एमसीडी की मिलीभगत से अवैध फैक्ट्री चलती है.
ये भी पढ़े: दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची मरीजों की जान
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही दिल्ली के बसई दारापुर के कर्मचारी राज्य बीमा मॉडल अस्पताल (ईएसआई) में आग लग गई थी. हालांकि सात फायर टेंडरों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया था. लेकिन इस आग की वजह से कई मरीजों की जान खतरे में पड़ गई थी.