logo-image

दिल्ली के बादली इलाके में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, रोबोट ने बुझाई

दिल्ली के बादली इलाके में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया गया आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भेजा गया.  जब ये गाड़ियां आग बुझाने में नाकाम साबित हुईं तो रोबोट की तैनात किया गया

Updated on: 26 Jun 2022, 12:26 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के बादली इलाके में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया गया आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भेजा गया.  जब ये गाड़ियां आग बुझाने में नाकाम साबित हुईं तो रोबोट की तैनात किया गया. ऑस्ट्रिया से आए रोबोट ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. इसे रिमोट कंट्रोल फाइटिंग मशीन भी कहा जाता है.  दरअसल रविवार सुबह 2:18 बजे रोहिणी जेल के पीछे बादली इलाके में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने की खबर मिली थी आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल की 23 गाड़ियों को भेजा गया ज्वलनशील पदार्थ होने और बाहर कम जगह होने की वजह से आग बुझाने के लिए रोबोट को भेजा गया और रोबोट ने आग को फैलने से पहले काबू पा लिया  आग लगने से काफी नुकसान हुआ है  लेकिन राहत की बात ये है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है

डायरेक्टर दिल्ली फायर सर्विसेज अतुल गर्ग के मुताबिक आग बुझाने वाले रोबोट का इस्तेमाल ऐसी जगहों पर किया जाता है जहां फायर ब्रिगेड गाड़ी  का पहुंचना मुश्किल होता है  आग लगने की जगह पर  रिमोट की मदद रोबोट को भेजा जाता है और एक आग लगने की जगह से 30 मीटर दूर खड़े होकर इसे ऑपरेट किया जा सकता है.