दिल्ली के आईटीओ पर स्थित सेल्स टैक्स ऑफिस पर आग लगने की खबर सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंच गई है. मिली जानकारी के मुताबिक आग को बुझा दी गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस हादसे पर फायर विभाग ने बताया कि सेल्स टैक्स ऑफिस के 13वीं मंजिल से धुंआ निकल रहा था.
वहीं पुलिस के मुताबिक, अभी तक जान की हानि की कोई खबर नहीं है. सुबह का समय होने के चलते इमारत में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. हालांकि अभी जांच की जा रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो