New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/16/fire-36.jpg)
दिल्ली के घिटोरनी इलाके में शुक्रवार शाम को एक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर आ रही है.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह आग एक गोदाम में लगी है.फिलहाल दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
Advertisment
Delhi: Fire breaks out at a warehouse in Ghitorni; 4 fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/QTpQiiYPuY
— ANI (@ANI) August 16, 2019
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस गोदाम में तेल के ड्रम रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.फिलहाल इस आगजनी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है और न ही आग लगने के कारणों का पता चल पाया है.
Source : News Nation Bureau