राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में चार मंजिला इमारत में आग लग गई। मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आनंद विहार के श्रेष्ठ विहार में करीब साढ़े ग्यारह बजे के करीब दमकल विभाग को आग की खबर मिली। जिसके बाद करीब 20 दमकल की गाड़ियां और भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची।
4 मंजिला इमारत होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।