दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में शॉर्ट सक्रिट से केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. 26 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं. अभी किसी तरह की कोई हताहत की जानकारी नहीं है. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग लगने के समय फैक्ट्री में कितने लोग काम कर रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. फिलहाल आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है. इससे पहले 14 अप्रैल को दिल्ली के सिरसपुर में एक रबड़ की गोदाम में आग लग गई थी. दमकल की 26 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.