
दिल्ली में आग
दिल्ली के संसद मार्ग रो़ड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में शनिवार शाम आग गई।
मिली जानकारी के अनुसार आग एसबीआई बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी है। फिलहाल, दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
आग किस वजह से लगी, इस बारे में जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
इससे पहले आम बजट आने से ठीक पहले 31 जनवरी को संसदन भवन के कमरा नंबर 50 में आग लगी थी। तब कमरे में रखे एक यूपीएस में पहले आग लगी थी और फिर पूरे कमरे में धुंआ फैलने के बाद मामले की जानकारी मिली थी।
#Visuals Delhi: Fire broke out at first floor of SBI building at Parliament Street. 9 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/KL03JywTLi
— ANI (@ANI) September 9, 2017
यह भी पढ़ें: जेल में राम रहीम की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए लाया जा सकता है रोहतक
Source : News Nation Bureau