Crime News: ‘मैं तेरी बहन को मार रहा हूं, उसकी चीखें सुन’, महिला कमांडो की मौत के मामले में भाई का बड़ा खुलासा

Crime News: दिल्ली पुलिस की महिला स्वाट कमांडों काजल चौधरी की हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Crime News: दिल्ली पुलिस की महिला स्वाट कमांडों काजल चौधरी की हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi-female-swat-commando-last-phone-call-to-brother before Murder

Crime News

Crime News: मैं तेरी बहन को मार रहा हूं, अपनी बहन की चीखें सुन…..ये कहना है महिला कमांडो के पति का, जिसने अपनी पत्नी की हत्या करते वक्त अपने साले को फोन किया. फोन पर आरोपी पति ने अपनी पत्नी के भाई को कहा कि इस कॉल को रिकॉर्डिंग पर रख, पुलिस के लिए सबूत के रूप में काम आएगी, मैं तेरी बहन को मार रहा हूं, पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती, अपनी बहन की चीखें सुन. जरा सोचिए आखिर क्या बीती होगी उस भाई पर, जिसकी बहन को उसके जीजा ने मार डाला और अपनी बहन की चीखें उसने अपने कानों से सुनी. 

Advertisment

एक बार सोचिए उस भाई की हालत, जब उसकी प्रेगनेंट बहन को उसके जीजा ने लोहे के डंडे से दो बार मारा. आखिर कैसे एक भाई ने अपनी बहन की कहराती हुई आवाज सुनी. एक भाई का सबसे बड़ा दर्द ये रहा होगा कि वह दर्द से कहराती हुई अपनी बहन के लिए कुछ कर भी नहीं पाया. 

पूरा मामला दिल्ली का है, जहां एक 27 साल की महिला कमांडो को उसके पति ने कथित रूप से मार डाला. महिला का नाम काजल चौधरी था. उसके भाई निखिल कहना है कि 22 जनवरी की घटना को मैं जब भी याद करता हूं, कांप उठता हूं. काजल के पति अंकुर ने जब डंबल से उसे सिर पर मारा तो उसने मुझे कॉल किया. अंकुर ने निखिल को करके कहा कि फोन रिकॉर्ड कर ले. इसे पुलिस जांच में सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. अंकुर ने कहा कि वह काजल को मार रहा है और मैंने उसकी चीखें सुनीं. 

5 दिन बाद काजल ने तोड़ दिया दम

हमले के वक्त काजल मोहन गार्डन स्थित अपने घर पर थीं. वह चार महीने की गर्भवती थीं. आरोपी अंकुर को हमले के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया. काजल ने पांच दिन तक मौत से लड़ाई की पर अंत में वह हार गई. 27 जनवरी की सुबह 11 गाजियाबाद के एक अस्पताल में उसने अपनी जान गंवा दी. 

मृतक काजल दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो यूनिट स्वाट में पदस्थ थी. वहीं अंकुर रक्षा मंत्रालय में क्लर्क था और दिल्ली छावनी में तैनात था. 

Advertisment