New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/19/85-812121834-baby2_6.jpg)
आरके पुरम सेक्टर 5 से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। पुलिस को मुनरिका फ्लाइओवर के नीचे से बैग में एक मासूम बच्ची मिली है।
Advertisment
जब बच्ची पुलिस को मिली तो वो ठंड से अकड़ चुकी थी। बिना वक़्त गंवाए एसएचओ सोमनाथ पृथि उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले गए। एम्स में डाक्टर्स ने फ़ौरन बच्ची का इलाज शुरू किया तबियत में सुधार होने के बाद बच्ची को दूध पिलाया गया । लेकिन मासूम का रो रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल एम्स में बच्ची का इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है । इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज और हॉस्पिटल्स के रिकार्ड के ज़रिए पुलिस बच्ची के मां बाप को ढूँढ रही है।
Source : News Nation Bureau