Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal ) आज यानी शुक्रवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे. यह पांचवीं बार है, जब अरविंद केजरीवाल ने ED के समन को इग्नोर गिया है. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि "दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. पार्टी ने समन को "गैरकानूनी" बताया है. हम वैध समन का पालन करेंगे. पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है. हम ऐसा नहीं होने देंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक-दो दिनों में अपने विधायकों की बैठक बुलाने जा रहे हैं और वहां पर वे अपना इस्तीफा देंगे. वे मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी धर्म पत्नी का नाम आगे रखेंगे... उसके बाद वे पेश होंगे क्योंकि वे जानते हैं कि जब वे पेश होंगे तो वो ED के इतने पुख्ता सबूतों को नकार नहीं पाएंगे..."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इसे(ED के समन को) गैरकानूनी कह रहे हैं... सवाल ये उठता है कि यदि ये समन गैरकानूनी है तो आप कोर्ट क्यों नहीं जा रहे हैं?... ये INDIA गठबंधन के सभी नेताओं का टूलकिट है... 10 बार समन टालने के बाद हेमंत सोरेन को भी ED के सामने पेश होना पड़ा... अरविंद केजरीवाल, कल अगर ED ने आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तो आप बेचारा बनने की कोशिश मत कीजिएगा..."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है... हमारे संविधान निर्माताओं ने कानून का शासन तय किया है..."
Source : News Nation Bureau