Delhi Election Result 2025: दिल्ली में बीजेपी को बढ़त, दो दशक बाद राजधानी की सत्ता में कर सकती है वापसी

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों में बीजेपी दिल्ली की सत्ता में दो दशक बाद वापसी करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस को इस बार भी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ रहा है.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों में बीजेपी दिल्ली की सत्ता में दो दशक बाद वापसी करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस को इस बार भी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Election BJP

दिल्ली में दो दशक बाद बीजेपी कर सकती है वापसी Photograph: (Social Media)

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी शनिवार को आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. चुनाव आयोग के शुरुआती रूझानों के मुताबिक, बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और बीजेपी 45 सीटों से ज्यादा पर बढ़त बनाए हुए है.

Advertisment

जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ रहा है और पार्टी उम्मीदवार सिर्फ एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में विश्वास नगर से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा 1741 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं शाहदरा सीट पर बीजेपी के संजय गोयल 506 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

मिल्कीपुर और इरोड सीट पर भी वोटों की गिनती जारी

बता दें कि दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट और तमिलनाडु की इरोड सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम भी शनिवार को आ रहे हैं. यहां भी वोटों की गिनती जारी है. बता दें कि इन दोनों सीटों पर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 5 फरवरी को ही मतदान हुआ था. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा के लिए भी 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. दिल्ली में इस बार कुल 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.

दो दशक बार दिल्ली में वापसी कर सकती है बीजेपी

शुरुआती रुझानों को अगर देखा जाए तो बीजेपी दो दशक बाद एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को इस बार मनमुताबिक परिणाम आते नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने भी लगातार तीसरी बार राजधानी की सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगाई है. लेकिन शुरुआती रुझान आप के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो दो दशक बाद पार्टी राजधानी की सत्ता में वापसी करेगी.

कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे

वहीं दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए मैदान में उतरी कांग्रेस इस बार भी दिल्ली में कोई कमाल नहीं दिखा पाई. शुरुआती रुझानों में दिल्ली की 70 में से सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने इस बार दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा लेकिन उनका भी कोई फायदा पार्टी को मिलता दिखाई नहीं दे रहा. कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को अरविंद केजरीवाल के सामने नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, वहीं बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.

BJP congress AAP Delhi election result Delhi assembly Election delhi assembly elections Delhi Election Results
Advertisment