Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा. इसके लिए पोलिंग पार्टियां आज यानी मंगलवार शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर थम गया. मंगलवार शाम तक सभी कर्मचारी ईवीएम मशीन के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे. सभी कर्मचारियों को रात में मतदान केंद्रों पर ही ठहरना पड़ेगा. कर्मचारियों के ठहरने के लिए मतदान केंद्रों पर ही ठहरने के इंतजाम किए गए हैं.
महिला कर्मचारी चुन सकती हैं ये विकल्प
वहीं पोलिंग पार्टी में शामिल महिला कर्मचारी मतदान केंद्र पर रात में ठहरने या न ठहरने का भी विकल्प चुन सकती हैं. अगर महिला कर्मचारी रात में मतदान केंद्र पर नहीं रुकने का विकल्प चुनती हैं तो उन्हें पांच फरवरी को सुबह चार बजे मतदान केंद्र पर पहुंचना होगा जिससे समय पर मतदान शुरू कराया जा सके.
शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे मतदाता
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. वहीं मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकेंगे. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 2696 मतदान स्थलों पर 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 13,033 स्थायी और 733 अतिरिक्त मतदान केंद्र भी शामिल हैं. वोटिंग के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसलिए दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 13,766 इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा.
दो विधानसभा क्षेत्रों में लगाई जाएंगी दो ईवीएम
वहीं दिल्ली की दो विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम में दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. क्योंकि इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या अधिक है. इन दो विधानसभा क्षेत्रों में नई दिल्ली और जनकपुरी का नाम शामिल है. वहीं बाकी 68 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में एक बैलेट यूनिट का ही इस्तेमाल किया जाएगा. पोलिंग पार्टियां दोपहर से ही मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने लगेंगी. सभी पार्टियों को मंगलवार को ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन उपलब्ध करा दी जाएगी.
दिल्ली चुनाव से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं प्रत्येक मतदान केंद्र में नियुक्त पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारी शामिल होंगे. इस चुनाव के लिए कुल 1,09,955 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. वहीं पोलिंग ड्यूटी में कुल 68,733 कर्मचारी लगाए गए हैं. जबकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 220 कंपनियां भी मतदान के दौरान तैनात रहेंगी.
इस दौरान 19 हजार होम गार्ड के जवान भी लगाए जाएंगे. जबकि 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. दिल्ली चुनाव के लिए कुल 20,692 सेंट्रल यूनिट (सीयू) रखी गई हैं. वहीं 21,584 बैलेट यूनिट का इस चुनाव में इस्तेमाल होगा. जबकि 18,943 वीवीपैट का चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि दिल्ली के सभी 11 जिलों में कुल 19 स्ट्रांग रूम और काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.