/newsnation/media/media_files/2025/02/08/javPR4mij0FBi5hRJcqa.png)
PM Modi touched feet (Social Media)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सभी को चौंका दिया है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की चुनाव में हार हो गई है. भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने वाली है. भाजपा ने दिल्ली में 48 सीटें जीत रही है. वहीं, आप 22 सीटों पर सिमट गई है. इस बीच, एक सीट ऐसी भी रही जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में रही. क्योंकि पीएम मोदी ने यहां भाजपा के उम्मीदवार के तीन बार पैर छुए थे. ये उम्मीदवार कोई और नहीं बल्कि पटपड़गंज से भाजपा के उम्मीदवार रविंद्र नेगी हैं.
रविंद्र नेगी ने अवध ओझा को हराया
रविंद्र नेगी के सामने पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी के स्टार उम्मीदवार अवध ओझा थे. नेगी ने चुनाव में ओझा को पटकनी दे दी है. ओझा 28,072 वोट से हार गए हैं. पटपड़गंज से पिछली बार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनाव जीता था. हालांकि, इस बार सिसोदिया पटपड़गंज की बजाए जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतरे. हालांकि, इस बार सिसोदिया जंगपुरा से 600 वोटों से हार गए.
पीएम मोदी जिस व्यक्ति के पैर छू रहे हैं, ये पटपड़गंज से भाजपा के उम्मीदवार @ravinegi4bjp हैं. इन्होंने विधानसभा चुनाव में @AamAadmiParty के अवध ओझा को मात दी है. #DelhiElections2025pic.twitter.com/CcW98w5NDP
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) February 8, 2025
पहले रविंद्र नेगी ने छुए पीएम मोदी के पैर
चुनाव प्रचार के दौरान, पीएम मोदी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान, पीएम मोदी मंच पर एक-एक उम्मीदवार से मिल रहे थे. इस दौरान, पटपड़गंज उम्मीदवार रविंद्र नेगी प्रधानमंत्री मोदी के पास गए और उनके दो बार पैर छुए.
ये खबर भी पढ़ें- Delhi Election: ‘दिल्ली के दिल में मोदी हैं’, भाजपा की प्रचंड जीत पर अमित शाह समेत दिग्गजों ने दी बधाई
रविंद्र नेगी मुस्कुरा रहे थे
पीएम मोदी भी इसके बाद रविंद्र नेगी के सामने झुक गए. उन्होंने तीन बार नेगी के पैर छुए. इस दौरान, नेगी खड़े थे और मुस्कुरा रहे थे. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
ये खबर भी पढ़ें- Delhi Election: केजरीवाल-सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास ने की टिप्पणी, भाजपा को दी जीत की बधाई