Delhi Election Exit Polls: दिल्ली में खिलेगा कमल या चलेगी आप की झाडू, एग्जिट पोल के आए नतीजे

Delhi Election Exit Polls: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों को लेकर बुधवार को मतदान हुआ, अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
polls of polls

polls of polls

Delhi Election Exit Polls: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों को लेकर बुधवार को वोटिंग हुई. अब एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, राजधानी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. MATRIZE के सर्वे के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि भाजपा को मामूली बढ़त मिल सकती है. पोल के अनुसार, आप को 32-37 सीटें मिलने वाली हैं. भाजपा 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बना रही है. वहीं कांग्रेस को मात्र एक सीट मिल रही है. जेवीसी पोल के अनुसार भाजपा को  22-31, आप को 39-45  और कांग्रेस को 0से 2 सीटें मिल रही हैं. 

Advertisment

चाणक्य स्ट्रैटजी के सर्वे के अनुसार, भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है. इन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आप को 25-28 सीटें मिल सकती है. वहीं भाजपा को 39-44 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस के 2-3 सीटें पर जीत हासिल करने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म, किस विधानसभा सीट पर कितने फीसदी रही वोटिंग

भाजपा को 42-50 सीटें मिलने का अनुमान

पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल के मुताबिक राजधानी में आप को 25-29 सीटें मिल रही हैं. वहीं भाजपा को 40-44 सीटें प्राप्त हो सकती है. वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल रही है. P-Marq के एग्जिट पोल के अनुसार, आप को दिल्ली में 21-31 सीटें मिल सकती है. वहीं  भाजपा को 39-49 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस खाता नहीं खुलने वाला है. पीपुल्‍स पल्स और कोडमो के पोल ने सबसे कम सीटें आप को दी है. आप को 10 से 19, वहीं भाजपा को 51 से 60 और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी है. 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान खत्म हो चुका है. अब इंतजार 8 फरवरी का है, जब चुनावी परिणाम सामने आएंगे. 

नई दिल्ली सीट पर सबकी नजर

दिल्ली चुनाव में कई खास सीटें है. इनके नतीजों पर हर किसी की नजर रहने वाली है. अरविंद केजरीवाल, आतिशी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कैलाश गहलोत जैसे उम्मीदवारों की जीत-हार पर सबसे अधिक पूर्वानुमान लगाए जा रहे हैं. नई दिल्ली सीट सबसे वीआईपी सीट है. यहां AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, भाजपा के प्रवेश वर्मा  और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बीच कड़ा मुकाबला है. 

Delhi election exit polls congress newsnation newsnationtv AAP BJP
      
Advertisment