दिल्ली: ड्राइवर ने मालिक के थप्पड़ों का लिया बदला, 5 साल के मासूम की गला रेत कर दी हत्या

दिल्ली में एक ड्राइवर ने अपने मालिक के मारे गए थप्पड़ों का बदला उसके 5 साल के बेटे से लिया. उसने बच्चे की ​निर्मम हत्या कर दी.

दिल्ली में एक ड्राइवर ने अपने मालिक के मारे गए थप्पड़ों का बदला उसके 5 साल के बेटे से लिया. उसने बच्चे की ​निर्मम हत्या कर दी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime news (3)

क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)

नरेला से दिहदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई. यह मामला थाना क्षेत्र के सन्नोठ गांव में मंगलवार को घटी. यहां पर एक ट्रांसपोर्टर के पांच वर्षीय बेटे की उसके ही चालक ने गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान तेजस के रूप में सामने आई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

Advertisment
Newsnationlatestnews newsnation Delhi case Delhi Crime
Advertisment