दिल्ली सरकार ने प्रदुषण के खतरे को भांपते हुए सभी स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद कर दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने इस बारे में जानकारी दी है।
मनीष सिसौदिया ने कहा है, 'दिल्ली में हवा की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। इसीलिए रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश किए गए हैं।'
इससे पहले दिल्ली सरकार ने बुधवार को भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे। मंगलवार को ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया था साथ ही गाज़ियाबाद में भी ज़िलााधिकारी ने प्रदुषण के कारण स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे।
Watch: कोहरे का कहर, यमुना एक्सप्रेस पर दर्जनों गाड़ियां टकराई
इसके बाद अब दिल्ली सरकार ने रविवार तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। दिल्ली में प्रदुषण ख़तरनाक स्तर तक पहुंच चुका है जहां सांस लेने में भी ख़ासी दिक्कत हो रही है।
बढ़ते प्रदुषण के चलते सुप्रीम कोर्ट की समिति ने भी दिशानिर्देश जारी किए है साथ ही मेट्रो किराए के दामों में कटौती की बात कही है।
यह भी पढ़ें: 'बागी 2': टाइगर श्रॉफ का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau