दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को भाजपा को दिल्ली के नगर निगमों पर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट जारी करने की चुनौती दी और कहा कि इससे बस भगवा पार्टी शासित इन नगर निकायों के भ्रष्टाचार और जबरन वसूली ही बेनकाब होगी. सिसोदिया की चुनौती उस दिन आयी है जब भाजपा ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ ‘आरोपपत्र’ जारी जारी किया है और उस पर पिछले पांच साल में लोगों को गुमराह करने और बेवकूफ बनाने तथा 2015 के विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.
उपमुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं भाजपा को एमसीडी पर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट कार्ड जारी करने की चुनौती देना चाहता हूं, अन्यथा आप सात दिनों के अंदर उनका रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी.'
इसे भी पढ़ें:प्रियंका गांधी का गंभीर आरोप, बोलीं- उत्तर पुलिस ने गला दबाकर रोका, धक्का देने से नीचे गिर गई
उन्होंने कहा, ‘हमने पांच साल के अपने कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया और अब मैं भाजपा को एमसीडी में 12 साल के अपने कामकाज पर रिपोर्ट बनाने की चुनौती देता हूं. भाजपा ऐसी रिपोर्ट नहीं पेश कर पाएगी क्योंकि उसने 12 साल में कोई काम नहीं किया है. यदि भाजपा ऐसा रिपोर्ट कार्ड पेश करती है तो उसे बस भ्रष्टाचार और जबरन वसूली ही सामने आएगी.
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान सेना प्रमुख बावजा के सेवा विस्तार पर टिकीं निगाहें, इमरान खान ने लिया ये स्टैंड
सिसोदिया ने आगे कहा कि एमसीडी में भाजपा की 12 साल से सरकार है. उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि आखिर भाजपा की दिल्ली में हर तरफ इतना कूड़ा क्यों है? उन्होंने भाजपा से स्कूलों की हालत को लेकर भी सवाल पूछा कि आखिर एमसीडी स्कूलों की हालत इतनी बुरी क्यों है.
Source : Bhasha