logo-image

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना को हराया, अस्पताल से मिली छुट्टी

डेंगू और कोविड-19 से जूझ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं और मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Updated on: 29 Sep 2020, 05:36 PM

नई दिल्ली:

डेंगू और कोविड-19 से जूझ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं और मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बृहस्पतिवार शाम को खून में प्लेटलेट संख्या में गिरावट और ऑक्सीजन की कमी होने पर 48 वर्षीय सिसोदिया को साकेत के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था. उन्हें दक्षिणी दिल्ली में निजी स्वास्थ्य सुविधा की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया और बाद में प्लाज्मा थेरेपी दी गई.

ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप को लेकर महिला कांग्रेस ने दिल्ली में किया हल्ला बोल प्रदर्शन

उप-मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी और अब उनकी स्थिति बेहतर है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.’’ आम आदमी पार्टी के नेता ने 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और घरेलू पृथकवास में थे. बुधवार को, उन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और एक दिन बाद उनके डेंगू से पीड़ित होने का पता चला.