logo-image

महिला ड्रग सप्लायर ले डूबी चार सिपाहियों की इज्जत, डीसीपी ने किया चारों को लाइन हाजिर

दिल्ली पुलिस ने महिला सहित दो ड्रग सप्लायर्स को क्या दबोचा, दोनो ड्रग सप्लायरों की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के चार सिपाहियों पर भारी पड़ गयी.

Updated on: 25 May 2020, 08:19 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने महिला सहित दो ड्रग सप्लायर्स को क्या दबोचा, दोनो ड्रग सप्लायरों की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के चार सिपाहियों पर भारी पड़ गयी. जांच में सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध पाये जाते ही उन चारों को डीसीपी ने लाईन हाजिर करके विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिये हैं. जानकारी के मुताबिक, 'घटना बाहरी उत्तर जिले के नरेला इंड्रस्ट्रियल एरिया की है. घटनाक्रम के मुताबिक, इलाके की पुलिस ने एक महिला सहित दो ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के ही समय पुलिस ने ड्रग तस्करों के साथ मौजूद ऑटो को भी सीज कर दिया.' जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा के मुताबिक, 'दोनो ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गयी. जांच में कई संदिग्ध जानकारियां मिलीं. लिहाजा आरोपियों के बाद संबंधित चारों पुलिसकर्मियों (सिपाही) से भी पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान चारों सिपाही संतोष जनक जबाब नहीं दे सके. लिहाजा जांच पूरी होने तक उन चारों को लाइन हाजिर कर दिया है. ताकि वे अपने खिलाफ शुरू हुई जांच को प्रभावित न कर सकें.'