/newsnation/media/media_files/2025/08/15/delhi-dargah-wall-collapsed-today-in-nizamuddin-dargah-sharif-patte-shah-2025-08-15-18-33-16.png)
Delhi Dargah Wall Collapsed: दिल्ली में शुक्रवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में एक छत का हिस्सा ढह गया है, जिस वजह से कई लोग मलबे में दब गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच लोगों की अब तक मौत हो गई है. दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ ने इलाके को घेर लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. 10 से 12 लोगों का अब तक रेस्क्यू हो गया है. घटना दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की है.
At least 12 people were rescued on Friday evening after a portion of a room located in Dargah Fateh Shah Wali near Humayun's Tomb in Delhi’s Nizamuddin area collapsed, officials said.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2025
Police said that a total of 10 to 12 victims were rescued from the debris after a call… pic.twitter.com/0ovxKDfgy0
Delhi Dargah Wall Collapsed: दरगाह के इमाम को भी लगी है चोट
जानकारी के अनुसार, निजामुद्दीन इलाके में स्थित दरगाह शरीफ पत्ते शाह के हुजरे की छत अचानक 3.50 बजे गिर गई थी. दरगाह में कुछ कमरे हैं, जिसमें 15 से 20 लोग मौजूद थे. रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है. एनडीआरएफ की टीम अब तक कई लोगों को निकाल चुकी है. इमाम साहब को भी चोट लगी है. उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है.
#WATCH | Delhi | Portion of the roof of a room at Dargah Sharif Patte Shah, located in the Nizamuddin area, collapses; Police and Fire Department personnel on the spot; Area cordoned off pic.twitter.com/dMAEcJrlQn
— ANI (@ANI) August 15, 2025
Delhi Dargah Wall Collapsed: बारिश और पुरानी छत बनी वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब शुक्रवार की नमाज के लिए लोग आ रहे थे. लोगों का कहना है कि कल से मूसलाधार बारिश हो रही है. दरगाह की छत काफी पुरानी हो गई थी. एक चश्मदीद ने बताया कि मुझे लगा था कि पेड़ गिरा है लेकिन जब मैंने देखा तो छत गिरी हुई थी. हल्की बारिश हो रही है. एएसआई वाले छत रिपेयर नहीं करने देते. इसी वजह से छत कमजोर हो गई और ढह गई. दरगाह में दो मजारें हैं. ये जगह जायरीनों के बैठन के लिए बने हुए हैं.