logo-image

दिल्ली: पुलिस ने सुलझाई काला हत्याकांड की गुत्थी, डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कपिल उर्फ कल्लू को पुलिस ने 15 सितंबर को खेड़ा नहर में सेक्टर 34 के पास से गिरफ्तार किया है

Updated on: 16 Sep 2019, 03:16 PM

नई दिल्ली:

उत्तर-बाहरी दिल्ली जिले के नरेला इंडस्ट्रियल थाना इलाके में दिन दहाड़े हुए बदमाश वीरेंद्र उर्फ काला हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए इस सिलसिले में 1.25 लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश काला की हत्या 8 सितंबर को हुई थी.

यह भी पढ़ें: छोले-चावल में परोसा मीट तो हॉस्‍टल में मचा बवाल, छात्र बोले-उनका धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश

जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान दिल्ली के ही खेड़ा खुर्द गांव निवासी कपिल मान उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि कपिल हत्या, हत्या की कोशिश जैसे आठ मामलों में वांछित था.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के युवा भी लेना चाहते हैं Sports में हिस्सा, 'The Great Ganga Run' में बोले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

कपिल उर्फ कल्लू को पुलिस ने 15 सितंबर को खेड़ा नहर में सेक्टर 34 के पास से गिरफ्तार किया है. सादाबाद नरेला इलाके में आठ सितंबर को जब बदमाश काला की कार भीड़ में रुकी, तभी पीछा कर रहे कपिल और उसके साथियों ने काला को गोलियों से भून डाला था. घटनास्थल से नरेला इंडस्ट्रियल थाना वहां से चंद कदम ही दूर है.