Delhi Crime News: घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल नंबर 8 से पेशी के लिए लाए गए कैदियों के दो गुटों के बीच ये विवाद हुआ था.
Delhi Crime News: दिल्ली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राजधानी के साकेत कोर्ट में बने लॉकअप में एक कैदी की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल नंबर 8 से पेशी के लिए लाए गए कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, जिसके दौरान यह हत्या हुई.
गला दबाकर ली जान
मृतक कैदी की पहचान अमन नाम के युवक के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि अमन को अन्य कैदियों के साथ पेशी के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था. वहीं, लॉकअप में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. इसी दौरान अमन पर हमला किया गया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अमन की गला दबाकर हत्या की गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने पैर से अमन का गला दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, किसी हथियार के इस्तेमाल की बात सामने नहीं आई है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
घटना के बाद कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. पेशी के लिए लाए गए कैदियों के बीच झगड़ा और फिर हत्या की वारदात ने जेल प्रशासन और दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. सूत्रों की मानें तो अमन और हमला करने वाला कैदी दोनों ही तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद थे. जेल में पहले से ही दोनों के बीच रंजिश की बात सामने आ रही है, जो कोर्ट के लॉकअप में हिंसक झड़प की वजह बनी.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दिल्ली पुलिस की टीम लॉकअप में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि झड़प और हत्या की पूरी घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Saket Court में महिला को मारी गोली, अरविंद केजरीवाल ने दिया ये रिएक्शन
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में मरीजों के लिए राहत की खबर, सरकारी अस्पतालों में जल्द शुरू होगी MRI और CT स्कैन की सुविधा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us