नजीब अहमद मामला: जेएनयू कैंपस में तलाशी के लिए स्निफर डॉग्स के साथ पहुंची क्राइम ब्रांच टीम

जेएनयू के रहस्मय तरीके से लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम यूनिवर्सिटी के परिसर पंहुची।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नजीब अहमद मामला: जेएनयू कैंपस में तलाशी के लिए स्निफर डॉग्स के साथ पहुंची क्राइम ब्रांच टीम

फाइल फोटो

जेएनयू के रहस्मय तरीके से लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम यूनिवर्सिटी के परिसर पंहुची। परिसर में छानबीन करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में पुलिस वाले तैनात है। इसके लिए स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है।

Advertisment

14 दिसंबर को मामले की सुनवाई को दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए जेएनयू कैंपस का कोने-कोने को छानने के आदेश दिए थे।इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच आजतक किसी भी सुराग पर नहीं पहुंच पाई है, जिसके चलते कई बार अदालत से फरकार खानी पड़ी है।

इसे भी पढ़े: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश, लापता छात्र की खोज के लिए जेएनयू कैंपस का कोना-कोना छानें

14 अक्टूबर की रात जेएनयू हॉस्टल की लड़ाई में गायब हुए नजीब के बारें मे आजतक कोई बी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया गया कि उस रात नजीब ऑटो से जामिया इलाके के लिए रवाना हुआ था। क्राइम ब्रांच उस ऑटो चालक तक भी पहुंच गई लेकिन नजीब के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं जुटा पाई।

बता दें कि नजीब की गुमशुदगी के बाद से तमाम छात्र संगठन और नजीब के परिजन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

JNU JNUSU Najeeb Ahmed
      
Advertisment