Covid-19 संक्रमण से दिल्ली के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन में रहेंगे

राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से कहा, 'दिल्ली के सभी 11 जिलों में 10 से अधिक मामले हैं, इसलिए ये सभी रेड जोन के अंतर्गत आते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Red Zone

सबसे अधिक मामले दक्षिण-पूर्व दिल्ली से सामने आए हैं.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली सरकार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन (Red Zone) में ही रहेंगे. केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को 17 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की है. राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से कहा, 'दिल्ली के सभी 11 जिलों में 10 से अधिक मामले हैं, इसलिए ये सभी रेड जोन के अंतर्गत आते हैं. रेड जोन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन होगा.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह तक कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 3 हजार 738 रही. इनमें से 61 की मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Covid-19: खुशखबरी, इस राज्य के सभी नागरिकों का फ्री में होगा हेल्थ इंश्योरेंस, जानें क्या सुविधाएं मिलेंगी

सभी जिलें रेड जोन में
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी जिलों को कोरोना के असर के आधार पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन क्षेत्रों में विभाजित किया है. दिल्ली के सभी 11 जिलों दक्षिण-पूर्व, मध्य, उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व, पश्चिम, शाहदरा, पूर्व, नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम में कन्टेंटमेंट जोन हैं और यहां कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ेंः रेलवे ने श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों के लिए जारी किए निर्देश, सिर्फ ये लोग ही कर सकेंगे सफर

दक्षिण-पूर्व दिल्ली ज्यादा प्रभावित
सभी जिलों में सबसे अधिक मामले दक्षिण-पूर्व दिल्ली से सामने आए हैं. साथ ही इस क्षेत्र में सबसे अधिक कन्टेंटमेंट जोन भी हैं. यहां कुल 1,571 मामले और वर्तमान में 20 एक्टिव कन्टेंटमेंट जोन हैं. वहीं, उत्तर-पश्चिम में सबसे कम तीन कन्टेंटमेंट जोन हैं. मामलों की बात की जाए तो उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में सबसे कम मामले देखने को मिले हैं. दोनों ही जिलों में संक्रमण से 66 लोग ग्रस्त हुए हैं.

HIGHLIGHTS

  • राजधानी के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन (Red Zone) में ही रहेंगे.
  • देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को 17 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा.
  • दिल्ली में कोरोना संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 3 हजार 738 रही.
Red Zone Complete Lockdown delhi Corona Lockdown corona-virus
      
Advertisment