logo-image

दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, जानिए क्‍या-क्‍या खुला रहेगा और क्‍या बंद

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में 16 अप्रैल से वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा.

Updated on: 15 Apr 2021, 01:49 PM

highlights

  • दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू
  • 16 अप्रैल से लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू
  • केजरीवाल ने कर्फ्यू का ऐलान किया

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में 16 अप्रैल से वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी को लेकर चल रही खबरों का भी खंडन किया है.

यह भी पढ़ें: नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन से इकोनॉमी को बेअसर रखने के लिए सरकार ले सकती है ये फैसला

दिल्ली में रहेंगी ये पाबंदियां

  • 16 अप्रैल से लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू.
  • मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.
  • रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमित नहीं, लेकिन होम डिलिवरी की सेवा जारी रहेगी.
  • शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 तक कर्फ्यू
  • लोग 5 दिन काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहना होगा.

यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण UP Board की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, 15 मई तक स्कूल-कॉलेज बंद 

वीकेंड कर्फ्यू में इनको रहेगी इजाजत

  • शादी समारोह पर पाबंदी नहीं, लेकिन लेना होगा कर्फ्यू पास.
  • आवश्यक सेवाएं जारी लगातार रहेंगी.
  • सिनेमा हॉल 30 फीसद क्षमता पर चलेंगे.
  • साप्ताहिक बाजार रोजाना एक म्युनिसिपल जोन के हिसाब से एक चल सकता है.
  • अंतरराज्यीय परिवहन जारी रहेगा. यात्री आवागमन के लिए टिकट दिखा सकते हैं.
  • मेडिकल स्टाफ को ई-पास की जरूरत नहीं होगी.
  • अस्पताल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट, मगर पास लेना होगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कल से वीकेंड कर्फ्यू, जानें सीएम केजरीवाल के ऐलान की 5 बड़ी बातें 

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में बेड्स की कमी को लेकर भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में अभी स्थिति काबू में है. अस्पतालों के अंदर बेड्स की कमी नहीं है. अभी 5,000 से ज़्यादा बेड खाली हैं. उन्होंने कहा कि कुछ अस्पतालों में बेड्स बढ़ गए हैं. हमारी प्राथमिकता आपकी जान बचाना है. इसी दौरान CM केजरीवाल ने ऐलान किया कि राजधानी में केसेस रोज बढ़ते जा रहे हैं. इस स्तिथि को नियंत्रण करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा.

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान करते हुए लोगों से इसका पालन करने की अपील की है. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की, जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर समीक्षा की गई.