logo-image

Delhi Corona Updates : दिल्ली में कोरोना के 79 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 69,866 टेस्ट किए गए हैं, RTPCR टेस्ट 46,110, एंटीजन 23,756. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 2,19,16,160 तक जा पहुंची है.

Updated on: 06 Jul 2021, 04:34 PM

highlights

  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार 0.06 फीसदी हुई
  • मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25,001 तक जा पहुंचा
  • दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट घटकर 0.11 फीसदी हो गई है

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है. भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद कोविड महामारी से चार लाख मौतों को पार करने वाला तीसरा देश बन गया. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार दूसरे दिन कोरोना के 79 नये ​केस मिले हैं. जबकि स​क्रिय केसों का आंकड़ा 833  हो गया है. वहीं अगर हम पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों पर बात करें तो ये आंकड़ा भी लगातार कम होता दिखाई दे रहा है. 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से महज 4 लोगों की जान गई है. वहीं अगर हम दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट की बात करें तो दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट घटकर 0.11 फीसदी हो गई है. 

यह भी पढ़ेः जारी है राहत का दौर: 111 दिन बाद देश में कोरोना के सबसे कम मामले, मौतों में भी बड़ी गिरावट

पिछले 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना से महज 4 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25,001 तक जा पहुंचा है. वहीं अगर हम दिल्ली में मौजूदा समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इस समय दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 833  हो गई है, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार 0.06 फीसदी हुई. पिछले 24 घंटे में 79 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद अब दिल्ली के कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14,08,853 तक जा पहुंचा है. 24 घंटे में डिस्चार्ज 154 मरीज हो चुके है.

यह भी पढ़ेः कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन 8 गुना कम कारगार, स्टडी में किया गया दावा

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 69,866 टेस्ट किए गए हैं, RTPCR टेस्ट 46,110, एंटीजन 23,756. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 2,19,16,160 तक जा पहुंची है. वहीं अगर दिल्ली में रिकवरी रेट की बात करें तो लगातार दूसरे दिन 98.19 फीसदी रहा. जबकि दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों के डेथ रेट की बात करें इसमे कोई फर्क नहीं आया है, दिल्ली में अभी भी डेथ रेट 1.74 फीसदी है. राजधानी दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 652 तक पहुंच गयी है.